प्रतापगढ़ में घर से गायब दो सगी बहनों की हत्या कर लाश सई नदी में फेंकी

पडोसी जनपद प्रतापगढ़ में स्कूल से गायब हुई दो सगी बहनों की रहस्यमय दशा में लाश सई नदी में पाई गई। परिजनों ने हत्या कर लाश फेंके जाने का आरोप लगाते हुए कार्रवाई की मांग की है, जबकि पुलिस इसे सुसाइड मान रही है।


स्‍कूल के लिए घर से निकली थी दोनों बहनें


कोतवाली नगर के चकबनतोड़ गांव के सुभाष राव की बेटी शिवांगी (18) और अंजली (16) सोमवार की सुबह करीब आठ बजे घर से करीब एक किलोमीटर दूर अपने स्कूल एमवी एकेडमी के लिए घर से निकली थीं। वहां से दिन में करीब 11 बजे वह बाहर निकलीं, लेकिन घर नहीं पहुंची।


दिन में अज्ञात नंबर से बुआ को किया था कॉल


दिन में करीब दो बजे अज्ञात नंबर से लड़कियों की बुआ के मोबाइल पर कॉल आई। इसमें अंजली ने कहा कि अगर हम दोनों को पाना चाहती हो तो तुरंत बेल्हा देवी मंदिर चली आओ, वरना हम नहीं मिलेंगी। इतनी बात के बाद फोन स्विच ऑफ हो गया। घर के लोग आनन-फानन में मंदिर पहुंचे तो लड़कियां नहीं मिलीं। इस पर सुभाष ने कोतवाली नगर में अज्ञात के खिलाफ लड़कियों के अपहरण की तहरीर दी और खोजबीन शुरू कर दी।