`
एमपी
मध्य प्रदेश के सीएम कमलनाथ ने आरएसएस को कठोर कार्यवाही की चेतावनी,
सीएम कमलनाथ ने एमपी के आदिवासी क्षेत्रों में एनपीआर में आदिवासियों से हिन्दू धर्म दर्ज करवाने के अभियान को संज्ञान में लेते हुए संघ को कठोर कार्यवाही का सामना करने हेतु तैयार रहने को कहा है।
अभी हाल में संघ प्रमुख भोपाल और गुना का दौरा कर सी ए ए और एनपीआर पर महत्वपूर्ण बैठके की है। ज्ञातव्य हो कि एमपी में आदिवासियों की बड़ी आबादी है। और संघ वनवासियों के बीच काफी कल्याणकारी कार्य कर रहा है।