"यात्रियों के लिए खुशखबरी"
मुजफ्फरनगर:- मुजफ्फरनगर डिपो द्वारा मुजफ्फरनगर, शामली, बड़ोत, दिल्ली होते हुए फरीदाबाद के लिए दिनांक 9 फरवरी 2020 से तीन बसों का संचालन शुरु किया जा रहा है। इन सेवाओं से जनपद, शामली के यात्रियों को अत्यधिक लाभ होगा। मुजफ्फरनगर से शामली के लिए चलने का समय प्रातः 6:30,7:30, 8:30 रहेगा तथा शामली से फरीदाबाद के लिए 8ः10, 9ः10,एवं 10ः10 बजे का रहेगा। संदीप अग्रवाल सहायक क्षेत्रीय प्रबंधक, मुजफ्फरनगर राजकुमार तोमर स्टेशन प्रभारी, मुजफ्फरनगर